YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

बच्चे की कोमल त्वचा के लिए संकट पैदा कर सकता है वेट वाइप्स 

बच्चे की कोमल त्वचा के लिए संकट पैदा कर सकता है वेट वाइप्स 

बच्चे की कोमल त्वचा के लिए संकट पैदा कर सकता है वेट वाइप्स 
बच्चों के बीमार होने पर माताएं अपने बच्चे को नहलाने की जगह वेट वाइप्स का इस्तेमाल करते हुए उसका शरीर पोंछ देती हैं। अगर आप भी बच्चे का बदन साफ करने के लिए वेट वाइप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आपके बच्चे के लिए संकट पैदा कर सकता है। हाल ही में कि गए एक अध्ययन में सामने आया है कि वेट वाइप्स के इस्तेमाल से बच्चों को एलर्जी हो सकती है। दरअसल त्वचा को केमिकल इंफेक्शन से बचाने के लिए त्वचा में एक कोटिंग पाई जाती है। इस कोटिंग को वेट वाइप्स में इस्तेमाल हुए साबुन से नुकसान पहुंचता है और स्किन कैमिकल्स के प्रति संवेदनशील हो जाती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि वेट वाइप्स और एलर्जी के बीच संबंध का पता लगाने के लिए चूहों पर अध्ययन किया गया। 
शोधकर्ताओं ने चूहे के शरीर पर सोडियम लौरिल सल्फेट नाम का साबुन लगाया जो वेट वाइप्स में पाया जाता है। इस अध्ययन को दो हफ्ते की अवधि में तीन या चार बार अप्लाई किया गया। उसके बाद चूहों को अंडे या पीनट खाने के लिए दिया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि स्किन में जहां साबुन लगाया गया था वहां रैश पड़ गए थे। बच्चे की स्किन काफी नाजुक होती है। ऐसे में बच्चे के शरीर पर अगर आप वैट वाइप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह उसके लिए हानिकारक हो सकता है। बच्चे को किसी भी तरह का स्किन इंफेक्शन न हो इसके लिए सावधानी बरतें। फिर भी अगर आप वेट वाइप्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

Related Posts