YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अब फीफा विश्व कप पर पड़ा कोरोना वायरस का साया  सभी क्वालीफायर मुकाबले स्थगित 

अब फीफा विश्व कप पर पड़ा कोरोना वायरस का साया  सभी क्वालीफायर मुकाबले स्थगित 

अब फीफा विश्व कप पर पड़ा कोरोना वायरस का साया 
सभी क्वालीफायर मुकाबले स्थगित 

 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का खतरा अब विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) पर भी पड़ा है। फीफा अब आगामी 2022 विश्व कप और 2023 एशिया कप के सभी क्वॉलिफायर मुकाबलों को स्थगित करने जा रहा है। इसमें कतर के खिलाफ होने वाला भारत का घरेलू मुकाबला भी शामिल है। फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के बीच हुई बैठक में इसको लेकर बातचीन भी हुई है। कोरोना के कारण आगामी टोक्यों ओलंपिक खेलों पर भी खतरा मंडरा रहा है। जापान ने कहा है कि हालात ठीक नहीं हुए तो वह इन खेलों को  स्थगित भी कर सकता है। कोरोना के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं पहले ही प्रभावित हुई हैं। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कोरोना वायरस के डर से बैंकॉक में होने वाली आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग्स टूर्नांमेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया। सत्र का शुरुआती पहले चरण का मुकालला 8 से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। 
वहीं इटली में कोरोना के कारण सभी मैच खाली स्टेडियमों में होंगे। इसके लिए स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त भी किया जा रहा है। यूरोप के देशों में इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला है। इसके अलावा भी बैडमिंटन से लेकर हॉकी सहित सभी खेल मुकाबलों को या तो स्थगित कर दिया गया है या उनके मैच स्थल बदल गये हैं। 

Related Posts