पिछले आम चुनाव में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का गुजरात में मोदी जी के साथ पतंग उड़ाने को इस कदर प्रचारित किया गया था कि उनकी लोकप्रियता को इससे जोड़कर देखा जाने लगा था। इसे लेकर कहा जा रहा था कि इस बार सलमान अपने शहर इंदौर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ पतंगबाजी करते देखे जाएंगे। मतलब साफ था कि सलमान इस बार कांग्रेस के साथ राजनीतिक पतंग उड़ाने के लिए तैयार हैं। अब खुद सलमान ने इन खबरों को अफवाह करार देने जैसा बयान दे दिया है। इसी के साथ उनके चुनाव लड़ने जैसी खबरों पर भी उन्होंने विराम लगा दिया है। दरअसल सलमान ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'ना चुनाव लड़ूंगा और ना किसी पार्टी का प्रचार करूंगा।' एक तरह से सलमान ने राजनीतिक पतंगबाजी से तौबा कर ली है। यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए हाल ही में सलमान और आमिर को टैग करते हुए ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य भी है। यह समय देश के युवाओं को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है, जिससे हम अपने लोकतंत्र और देश को मजबूत कर सकें। इस प्रकार कहने वाले कह रहे हैं कि सलमान भले राजनीतिक पतंगबाजी से कतराएं लेकिन जिन्हें उनसे लाभ लेना होगा वो इसी तरह से लाभ लेते रहेंगे। आखिर यह कौन नहीं जानता कि सलमान और आमिर के करोड़ों फैंस देश-विदेश में हैं और उन्हें फालो करने वालों को तो यही संदेश जाता है कि अब भी वो मोदी जी के साथ हैं, इसलिए इस तरह से उन्हें टैग किया जा रहा है। संभवत: यही वजह रही है कि खबर चली थी कि सलमान अब कांग्रेस के मंच पर पतंगबाजी करेंगे। दरअसल सलमान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पलासिया क्षेत्र में हुआ था। सलमान का बचपन इंदौर में भी गुजरा है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी की उस बात को सलमान ने सिरे से काट दिया है, जिसमें कहा गया था कि सलमान इंदौर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए पार्टी नेताओं की बात उनसे हो चुकी है। बहरहाल सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत में व्यस्त हैं और वो नहीं चाहेंगे कि राजनीति की वजह से उनके फिल्मी कैरियर में कोई अड़चन आए।
एंटरटेनमेंट
राजनीतिक पतंगबाजी से सलमान ने कर ली है तौबा