YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इंडिया ओपन में सिंधू और साइना पर रहेंगी नजरें 

इंडिया ओपन में सिंधू और साइना पर रहेंगी नजरें 

इंडिया ओपन में सिंधू और साइना पर रहेंगी नजरें 
 भारत की पी वी सिंधू और साइना नेहवाल 24 मार्च से शुरू होने वाले इस विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग की चेयुंग नगान यी के खिलाफ करेगी और क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की सातवीं वरीय मिशेली ली से हो सकता है। वहीं अनुभवी साइना पहले दौर में चीनी ताइपै की पाइ यु पो का सामना करेंगी और दूसरे दौर में उन्हें आठवीं वरीयता प्राप्त कोरियाई सुंग जी ह्यून से खेलना पड़ेगा। वहीं पुरुष एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे और फिर उनका सामना हमवतन लक्ष्य सेन से हो सकता है। सेन भी क्वालीफायर के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे। साइना की तरह श्रीकांत भी टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए 28 अप्रैल की समयसीमा तक शीर्ष 16 में जगह बनाने की कोशिश में लगे हैं। इसके अलावा ओलंपिक में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके तीसरी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत पहले दौर में अपने ही देश के एच एस प्रणय का मुकाबला करेंगे जबकि समीर वर्मा का सामना थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से, सौरभ वर्मा का चीनी ताइपै के सातवीं वरीयता प्राप्त वांग जु वेई से और पारूपल्ली कश्यप का थाईलैंड के खोसित फेटप्रादाब से खेलेंगे।
हालांकि इस टूर्नामेंट पर अभी कोरोना वायरस के कारण खतरा मंडरा रहा है।

Related Posts