बाजार में बिक रहे फल खाने के योग्य नहीं
दिल्ली के बजारों में मिलने वाले फल व सब्जियां खाने योग्य नहीं हैं। दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी है। सरकार ने कहा कि उसने विभिन्न बाजारों से फल और सब्जियों के 86 नमूने उठाए थे। जांच के बाद इनमें तय मानक से काफी अधिक शीशा (लैड) पाया गया है। जस्टिस जी एस सिस्तानी और अनूप जे. भंभानी की पीठ के समक्ष सरकार ने यह जानकारी दी है। सरकार ने पीठ को बताया कि फल-सब्जियों में शीशा की मात्रा अधिक होने के कारण यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं है। उच्च न्यायालय ने सरकार को सभी हितधारकों को कीटनाशकों के अत्याधिक इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने के लिए चार स्थानीय भाषाओं में अपनी योजना या प्रारूप के प्रकाशन करने पर विचार करने को कहा है।
आरोग्य
बाजार में बिक रहे फल खाने के योग्य नहीं