देश की शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को 2016 में भारत में उतारने के लिए तैयार किया गया था। लॉन्चिंग के बाद यह इंडिया की टॉप सेलिंग कार बन गई। विटारा ब्रेजा ने महिंद्रा बोलेरो को पीछे छोड़ दिया। अब तीन साल बाद कंपनी इस प्रसिद्ध कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसका उत्पादन भी शुरू हो गया है। उत्पादन शुरू होने के बाद यह माना जा रहा कि कंपनी जल्द ही इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। नई विटारा ब्रेजा में बदलावों की बात करें तो इसमें ज्यादा विजुअल चेंज नहीं होंगे। फेसलिफ्ट वर्जन में रिडिजाइन्ड ग्रिल और अपडेटेड बंपर्स दिए जा सकते हैं। कार के फ्रंट में नए एलईडी हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस कार में स्मार्ट स्टूडियो इंफोटेंटमेंट दिया जा सकता है। इसके अलावा नई विटारा ब्रेजा में अलॉय वीइल्स दिए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने नए मॉडल की 5,000 यूनिट्स प्रोड्यूस कर चुकी है जो अगले महीने तक शोरूम तक पहुंच जाएंगी। कंपनी लॉन्चिंग से पहले अपने स्टॉक को बढ़ाना चाहती है जिससे कस्टमर्स को वेटिंग पीरियड का सामना न करना पड़े। कंपनी नई विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर ई15ए डीजल इंजन दे सकती है। इसके अलावा नई विटारा में पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। विटारा ब्रेजा का वर्तमान मॉडल एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है पर नई विटारा में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। नया 1.5 लीटर डीजल इंजन वर्तमान मॉडल के इंजन से ज्यादा पावरफुल है जिससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर होगी। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर महेंद्रा टीयूवी300, फोर्ड ईकोसपोर्ट, टाटा नेक्शन और हाल ही में लॉन्च हुई महेंद्रा एक्सयीवी 300 से होगी।