महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे एक बार फिर जा रहे अयोध्या, करेंगे रामलला का दर्शन
करीब नौ महीने बाद शिवसेनापक्षप्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक बार फिर अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करेंगे. महाराष्ट्र में अपनी सरकार के १०० दिन पूरा होने के उपलक्ष्य में भगवान राम का दर्शन करने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शनिवार ७ मार्च को अयोध्या जाएंगे. जानकारी के मुताबिक ठाकरे पहले रामलला का दर्शन करेंगे, फिर शाम में सरयू नदी की आरती करेंगे. इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे अयोध्या गए थे और फिर उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अयोध्या का दौरा किया था. उस समय उद्धव ठाकरे बीजेपी के घटक पक्ष के नेता के तौर पर अयोध्या गए लेकिन इस बार वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अयोध्या जा रहे है. कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार दोपहर २ बजे अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या के पंचशील होटल में रुकेंगे. रामलला का दर्शन करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे. आपको बता दें कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया था कि वह अयोध्या जाएंगे. मालूम हो कि इससे पहले जून 2019 में उद्धव ठाकरे अयोध्या गए थे, जहां उन्होंने भगवान राम की पूजा अर्चना की थी. उस समय उनके साथ शिवसेना के 18 सांसद भी अयोध्या गए थे. इस बार कितने विधायक और सांसद उनके साथ जा रहे हैं इसकी फिलहाल अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है.इस बीच शुक्रवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या के लिए हजारों शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हुई.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे एक बार फिर जा रहे अयोध्या, करेंगे रामलला का दर्शन