YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शाओमी के बाद अब हुवाई अप्रैल में लांच कर सकता है 2 स्मार्ट टीवी

शाओमी के बाद अब हुवाई अप्रैल में लांच कर सकता है 2 स्मार्ट टीवी

चीन की दिग्गज मोबाइल कंपनी शाओमी सहित कई जानी-मानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए चीन की कंपनी हुवाई भी अब टीवी सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अप्रैल में अपना पहला टीवी लांच कर सकती है। खास बात यह है कि यह टीवी में ड्यूल कैमरा सेटअप, सोशल और गेमिंग फीचर के साथ लांच किया जा सकता है। कंपनी के एग्जिक्युटिव ने बताया कि कंपनी ने एक साल में टीवी के 1 करोड़ यूनिट बेचने का टारगेट रखा है। कंपनी अगले महीने अपने नए प्रॉडक्ट लाइनअप के तहत 55 इंच और 65 इंच के दो टीवी मॉडल से पर्दा उठा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,इनमें से 55 इंच टीवी का सप्लाई पेइचिंग ओरियंटल एंटरप्राइजेज और 65 इंच टीवी का सप्लाई शेनझेन स्टार ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नॉलजी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी के 65 इंच टीवी को 5जी सपॉर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना बिजनस सिर्फ होम टीवी तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि आगे चलकर कमर्शल टीवी फील्ड में भी विस्तार करेगी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि हाल में ऐसी खबर आई थी कि वनप्लस भी टीवी लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 2020 में अपने पहले टीवी से पर्दा उठाने वाली है। 

Related Posts