होली के दिन मेट्रो के लिए न हों परेशान, 2:30 बजे से शुरू होंगी सुविधा
होली के त्योहार के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह से लेकर दोपहर तक बंद रहेंगी। इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में 10 मार्च को होली के दिन मेट्रो की सेवा बंद रहने के संबंध में जानकारी दी गई है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी 10 मार्च को उपलब्ध नहीं होंगी। होली के दिन मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर 2:30 बजे से शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीते बुधवार को ही एडवाइजरी भी जारी की थी। इसमें मेट्रो ने कहा था कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने परिसरों की साफ-सफाई में और ध्यान देगी। डीएमआरसी ने वायरस के संबंध में 'क्या करें, क्या न करें' का परामर्श भी जारी किया है जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में है।
रीजनल नार्थ
होली के दिन मेट्रो के लिए न हों परेशान, 2:30 बजे से शुरू होंगी सुविधा