दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कालिस के अनुसार विश्व कप में लाये गये नये प्रारुप को देखते हुए अभी तक किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कह सकते हैं। कालिस दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कोच हैं। कालिस ने कहा, "यह विश्व कप पूरी तरह खुला हुआ है। इसमें पहले से कोई भी एक टीम खिताब की दावेदार नहीं मानी जा सकती है। कठिन प्रारुप ने आगामी विश्व कप को रोमांचक रोचक बना दिया है।" विश्व कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में होगा। इस साल सभी टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी और अंक तालिका में शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।