YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

दिल्ली में होगी 10,591 शिक्षकों की भर्ती जल्द

दिल्ली में होगी 10,591 शिक्षकों की भर्ती जल्द

दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए जल्द 10,591 नियमित शिक्षकों की भर्तियां शुरू होंगी। सरकार ने इसके लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को आग्रह भेजा है। इसका खुलासा सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में किया है। ये भर्तियां, सरकारी और नगर निगमों के स्कूलों के लिए चल रही 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति से अलग हैं। जस्टिस विनोद गोयल के समक्ष सरकार की ओर से शिक्षा निदेशक विनय भूषण ने हलफनामा दाखिल किया। उन्होंने कहा कि 10,591 नियमित शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। शिक्षा निदेशक ने एनजीओ ‘सोशल ज्यूरिस्ट' की अवमानना याचिका के जवाब में यह हलफनामा दाखिल किया गया है। संगठन की ओर से अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने बताया कि अदालत से डीएसएसएसबी को एक सप्ताह में विज्ञापन जारी करने का आदेश देने की अपील करेंगे। 

Related Posts