YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

6,000 एमएएच की बैटरी के साथ सैमसंग गेलेक्सी एम 31

6,000 एमएएच  की बैटरी के साथ सैमसंग गेलेक्सी एम 31

6,000 एमएएच  की बैटरी के साथ सैमसंग गेलेक्सी एम 31
 भारत में प्रथम बार आज सैमसंग गेलेक्सी एम 31 को सेल में उपलब्ध कराया गया। ये नया स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए गेलेक्सी एम 30 का ही अपग्रेड है। इस स्मार्टफोन में 64एमपी क्वॉड कैमरा सेटअप और 6,000एमएएच   की बैटरी दी गई है। सैमसंग गेलेक्सी एम 31 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। ये कीमत 6 जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। साथ ही कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। ऐसे में शुरुआती कीमत 14,999 रुपये तक हो जाएगी। ग्राहक आज यानी 5 मार्च को गेलेक्सी एम31 को दोपहर 12पीएम आईएसटी से खरीद पाएंगे। सैमसंग गेलेक्सी एम 31 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (सपोर्ट) वाले गेलेक्सी एम 31 स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-एचडी + इनफिनिटी-यू सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड वनयूआई 2.0 पर चलता है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 एमपी का है। साथ ही यहां 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 एमपी मैक्रो कैमरा और 5 एमपी डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां 32 एमपी का कैमरा मौजूद है। फ्रंट कैमरा 4के और स्लो-मो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सबसे खास बात ये है कि सबसे बड़ी बैटरी 6,000एमएएच  की है और यहां 15 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।इसकी बिक्री ऐमेजॉन इंडिया, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से होगी। ग्राहक नए स्मार्टफोन को ओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।  में खरीद पाएंगे। 

Related Posts