YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

हुवावे पी 40 और पी 40 प्रो होगा लॉन्च -सीरीज की लॉन्च डेट 26 मार्च रखी

हुवावे पी 40 और पी 40 प्रो होगा लॉन्च  -सीरीज की लॉन्च डेट 26 मार्च रखी

हुवावे पी 40 और पी 40 प्रो होगा लॉन्च 
-सीरीज की लॉन्च डेट 26 मार्च रखी 

  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे की नई सीरीज में हुवावे पी 40 और हुवावे पी 40 प्रो लॉन्च होने वाले हैं। इससे पहले हुवावे पी 40 लाइट को पिछले महीने स्पेन में लॉन्च किया गया है। हुवावे ने वी40 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट 26 मार्च रखी है, इस दिन पेरिस में स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। इससे पहले एक हुवावे डिवाइस यूएस बेस्ड टेक पोर्टल पर दिखा है, जिसे हुवावे पी 40 बताया जा रहा है। यूएस बेस्ड डिजिटल ट्रेंड की ओर से दावा किया गया गया है कि उन्हें हुवावे पी 40 स्मार्टफोन्स हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस के लिए मिला लेकिन यह फोन का शुरुआती प्रोटोटाइप हो सकता है। ऐसे में साइट न तो इसकी स्क्रीन का फोटो शेयर कर पाई है और न ही इसका कैमरा ट्राई कर सकी। रिपोर्ट में कहा गया कि सामने आया डिवाइस फाइनल प्रॉडक्ट नहीं है और लॉन्च के वक्त डिजाइन के मामले में इससे थोड़ा अलग डिवाइस देखने को मिल सकता है। हालांकि बाकी डीटेल्स भी सामने आए हैं, जो हुवावे पी 40 का हिस्सा हो सकते हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन का लुक और फील यही रहने वाला है और यह हुवावे की लेटेस्ट सीरीज का स्मार्टफोन है। 
माना जा रहा है कि यह हुवावे पी 40 है क्योंकि इसका रियर कैमरा मॉड्यूल पिछले लीक्स जैसा ही लग रहा है। हुवावे पी 40 प्रो का कैमरा मॉड्यूल इसके मुकाबले बड़ा होगा, यह सामने आया है। पब्लिकेशन की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में फोन की ग्लास बॉडी ब्लू फिनिश के साथ दिख रही है और इसका फ्रेम थोड़ा मोटा है, जिससे सामने आया है कि फोन में बड़ी बैटरी दी जा सकती है। पिछले हुवावे पी 30 और हुवावे पी 30 प्रो के मुकाबले फोन लंबा बैकअप दे सकता है। हुवावे के पिछले फ्लैगशिप में 4,500 एमएएच तक की बैटरी दी गई है और नया डिवाइस बेहतर बैकअप के साथ फास्ट चार्ज सपॉर्ट भी ऑफर कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटा होने के बावजूद फोन का वजन ज्यादा नहीं है और यह लाइटवेट है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा पैनल दिख रहा है, जैसा पिछले लीक्स में भी सामने आया था। साथ ही इसमें हुवावे का पेरिस्कोप जूम भी मिल सकता है, जिसके संकेत फोन के पीछे दिए गए चौकोर कैमरा सेंसर से मिल रहे हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को 5जी कनेक्टिविटी के साथ उतार सकती है और गूगल मोबाइल सर्विसेज का इस फोन में मिलना या न मिलना अब तक कन्फर्म नहीं है। बता दें कि हुवावे की ओर से पी 40  सीरीज से जुड़े लीक्स पिछले काफी वक्त से सामने आ रहे हैं और कंपनी इस सीरीज में दो नए डिवाइसेज लॉन्च कर सकती है।

Related Posts