YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

होंडा ने भारत लॉन्च की 1084सीसी इंजन के साथ  अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक

होंडा ने भारत लॉन्च की 1084सीसी इंजन के साथ  अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक

होंडा ने भारत लॉन्च की 1084सीसी इंजन के साथ  अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक
 जापान की मशहूर वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा ने अपनी नई 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकल को भारतीय बाजार में उतार दिया है। भारत में इस बाइक को 15.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट की है। डीसीटी वेरियंट की कीमत 16.10 लाख रुपये रखी गई है। अफ्रीका ट्विन लाइनअप में दो वेरियंट उपलब्ध है पर भारत में अभी इस बाइक का एवेंचर स्पोर्ट्स वेरियंट ही उपलब्ध है। नई अफ्रीका ट्विन को पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक में अब 1084सीसी का इंजन दिया गया है जो 100एचपी पावर और 105एनएम टॉर्क जनरेट करता है। होंडा अफ्रीका ट्विन का नया मॉडल पुराने की तुलना में 5केजी हल्की है। नई अफ्रीका ट्विन पहले की तरह ही दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड डीसीटी यूनिट में उपलब्ध है। नई अफ्रीका ट्विन में 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। यह बाइक टूर, अर्बन, ग्रैवल और ऑफ रोड मोड के साथ आती है। बाइक में इसके अलावा दो अतिरिक्त राइडिंग मोड भी मिलेंगे। बात करें फ्यूल टैंक की तो बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 24.8 लीटर है। इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज की बात करें तो 2020 होंडा अफ्रीका ट्विन में होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी) है, जो अब नई 6 एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट से पावर्ड है। बाइक में व्हीली कंट्रोल के तीन लेवल, एचएसटीसी के 7 लेवल और इलेक्ट्रॉनिक इंजन ब्रेकिंग के तीन लेवल से लैस है। 

Related Posts