YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

विटमिन डी की कमी से डायबिटीज का खतरा

विटमिन डी की कमी से डायबिटीज का खतरा

 विटमिन डी की कमी से डायबिटीज का खतरा 
 एक अध्ययन से पता चला है कि विटमिन डी की कमी से डायबीटीज होने का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने 903 स्वस्थ लोगों पर किए अपने अध्ययन में इस बात का खुलासा किया। स्टडी में शामिल सभी लोगों की औसतन उम्र 74 साल थी और ये लोग 1997-1998 के बीच डायबीटीज के शिकार नहीं थे और न ही इनमें डायबीटीज होने का कोई लक्षण था। इसके बाद इन लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी 2009 तक रखी गई। इस दौरान इन लोगों के खून में विटमिन डी के स्तर, प्लाज्मा ग्लूकोज और ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस की जांच की गई। कुछ समय बीतने के बाद इनमें डायबीटीज के 47 मामले और मधुमेह के पहले वाले चरण के 337 मामले मिले, जिनमें ब्लड में शुगर की मात्रा सामान्य से ज्यादा थी लेकिन इतनी भी ज्यादा नहीं थी कि उसे टाइप 2 डायबीटीज की कैटिगरी में रखा जाए। अध्ययन से पता चला है कि डायबीटीज से बचना है तो विटामिन डी की कमी होने से बचना होगा।  

Related Posts