YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

बदलते मौसम में बच्चों का ध्यान रखें 

बदलते मौसम में बच्चों का ध्यान रखें 

बदलते मौसम में बच्चों का ध्यान रखें 
आजकल तेजी से मौसम में बदलाव हो रहे हैं। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव का बच्चों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। बदलते मौसम के कारण खांसी, जुकाम के साथ-साथ वायरल संक्रमण की शिकायतें भी बढ़ जाती हैं। दिन में कभी गर्मी का अहसास तो शाम को हल्के सर्द मौसम से रूबरू होना पड़ रहा है, इस कारण बच्चों में सर्दी, जुकाम, नेजल एलर्जी, वायरल बुखार, गले की खराबी और एलर्जी के रोग भी पनपने लगे है। डॉक्टरों की माने तो सर्दियां और गर्मियां शुरू होने के बीच के मौसम में बचाव करना बेहद जरूरी है। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से बदलते मौसम का असर सबसे ज्यादा इन्हीं पर देखने का मिलता है। बच्चों में सर्दी-जुकाम के साथ निमोनिया के लक्षण भी सामने आते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बदलते मौसम का असर अभी एक माह और रह सकता है। ऐसे में इस दौरान सर्दी से बचाव रखने के साथ-साथ गर्मी का असर भी सेहत पर प्रभाव डाल सकता है। सर्द-गर्म मौसम की वजह से बच्चों में वायरल फीवर का खतरा सबसे अधिक रहता है। मौसम के असर को शरीर पर रोकने के लिए बचाव बेहद जरूरी है। ऐसे में आने वाले एक महीने तक वायरल संक्रमण से बचने के लिए बच्चों के खान पान का विशेष ध्यान रखें। खासतौर पर बच्चों को ठंडी और बासी चीजें खाने को ना दें। साथ हीं सर्दी खासी के लक्षण दिखाई देते हीं बच्चों का इलाज शुरू कर दें। बदलते मौसम की अनदेखी बच्चों के लिए ज्यादा नुकसानदेह हो सकती है।

Related Posts