YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ओलंपिक में पहली बार होंगे दो ध्वजवाहक 

ओलंपिक में पहली बार होंगे दो ध्वजवाहक 

ओलंपिक में पहली बार होंगे दो ध्वजवाहक 
 इस बार टोक्यो ओलंपिक में पहली बार दो ध्वजवाहक होंगे।  अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने उद्घाटन समारोह में महिला एवं पुरुष दो ध्वजवाहकों के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। आईओसी ने कहा है कि ये ओलम्पिक खेल इतिहास में पहले ऐसे खेल होंगे, जिनमें लिंग-समानता को सबसे ज्यादा वरीयता दी जाएगी। इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में तकरीबन आधी 48.8 फीसदी खिलाड़ी महिला होंगी। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने तय लिया है कि इस साल ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली 206 टीमों और शरणार्थी ओलम्पिक टीम में से हर टीम में एक महिला और एक पुरुष ध्वाजवाहक होंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा उद्घाटन समारोह में संयुक्त रूप से महिला एवं पुरुष ध्वाजवाहक को नामांकित किए जाने वाले नियमों में भी बदलाव किये गये हैं। बाख ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति इस विकल्प का पूरा उपयोग करें। 

Related Posts