YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

कोरोना के चलते दिल्ली की सभी 10740 आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद

कोरोना के चलते दिल्ली की सभी 10740 आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद

कोरोना के चलते दिल्ली की सभी 10740 आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद
 महिला और बाल विकास विभाग ने कोरोनोवायरस के संभावित संक्रमण के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2020 तक बंद करने का निर्देश जारी किया है। छोटे बच्चों और गर्भवती / स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन उपाय के रूप में यह अधिसूचना जारी की गई है। वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य परिदृश्य को देखते हुए, महिला और बाल विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा, “यह कोरोनावायरस के फैलने से बचने के लिए एहतियात के तौर पर उपाय किया गया है। छोटे बच्चों में और गर्भवती / स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इस वायरस के फैलने की अधिक संभावना होती है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने सभी आंगनवाड़ी 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए है। इसके मद्देनजर कल शिक्षा विभाग ने भी दिल्ली में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की।

Related Posts