YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

शिमला और मनाली में हुई बर्फबारी ने घटाया  तापमान 

शिमला और मनाली में हुई बर्फबारी ने घटाया  तापमान 

शिमला और मनाली में हुई बर्फबारी ने घटाया  तापमान 
हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली जिले में ताजी बर्फबारी हो गई है। ‎जिससे तापमान माइनस में पहुंच गया है। बता दें ‎कि ‎जिले के कल्पा में तापमान -1 ‎डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं, केलांग में न्यूनतम तापमान -6 डिग्री दर्ज किया गया है. शिमला 4.6 डिग्री, कुफरी में 0 डिग्री, मनाली में 1.4, मंडी में 8.1 और बिलासपुर में 12.5 न्यूनतम पारा रहा है। हालां‎कि ऊना में 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। बताया गया ‎कि शिमला में सामान्य तौर पर मार्च महीने में बर्फबारी नहीं होती है। ले‎किन, इस बार हुई ताजी बर्फबारी से खिड़की, खड़ापथर, कुफरी व नारकंडा में सड़कें बंद हो गई हैं। मसोबरा की सड़कें आवाजाही के लिए खुली तो हैं पर वहां अत्याधिक फिसलन हैं और सिर्फ छोटी गाड़ियां ही चल पा रही हैं। बर्फ ज्यादा नहीं हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सड़कें खुल जाएंगी। प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कि गाड़ी सड़क के हिसाब से सावधानीपूर्वक चलाएं। प्रशासन की ओर से सहायता के लिए 112 या 1077 नंबर जारी किया गया है। वहीं, मनाली की घाटियों में पिछले ​तीन दिनों से जमकर बारिश और बर्फबारी जारी है। मार्च के महीने में घाटी में हो रही बर्फ़बारी से तापमान में गिरावट आ गई है। बदले मौसम के चलते पूरी घाटी ठंड की आगोश में एक बार फिर से आ गया है। मनाली और शिमला जिले की आबादी को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 5-6 मार्च के लिए सूबे में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। 

Related Posts