YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

टल सकता है आईपीएल: महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 

टल सकता है आईपीएल: महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 

टल सकता है आईपीएल: महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि देश भर में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन बाद में किया जा सकता है। टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं तो संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका रहती है। ऐसे (आईपीएल) आयोजनों के लिए यह सही समय नहीं है। इसे बाद में आयोजित किया जाना चाहिए।Ó टोपे ने यह भी कहा कि आईपीएल को स्थगित करने के सम्बंध में आधिकारिक तौर पर बातचीत चल रही है और जल्द ही इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी। महाराष्ट्र के मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आईपीएल के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है। इसका आयोजन 29 मार्च से होने वाला है और पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुम्बई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मंत्री के बयान से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल का आयोजन तय तारीख पर होगा और कोरोनावायरस से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

Related Posts