मारुति एस-प्रेसो का जलवा, रेनॉ क्विड को पछाड़ा
ट्राइबर और क्विड फेसलिफ्ट की लॉचिंग के बाद रेनॉ इंडिया की सेल में इजाफा हुआ है, लेकिन मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो ने रेनॉ की मशहूर कार क्विड को सेल्स के मामले में पछाड़ दिया है। मारुति एस-प्रेसो की 9,578 यूनिट्स फरवरी महीने में सेल हुई। वहीं क्विड की 4,187 यूनिट्स सेल हुईं। एस-प्रेसो और क्विड दोनों की कारों को भारतीय बाजार में अच्छा प्रतिसाद मिला है। ये दोनों कारें मार्केट में एक-दूसरे को सीधी टक्कर देती हैं। मारुति एस-प्रेसो और नई क्विड, दोनों कारों में 67एचपी पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसके अलावा क्विड में 54 एचपी पावर वाले 0.8-लीटर इंजन का भी ऑप्शन है, जबकि एस-प्रेसो सिर्फ एक ही इंजन में आती है। एस-प्रेसो का इंजन बीएस6 है, लेकिन नई क्विड का इंजन बीएस4 है। एस-प्रेसो और क्विड के 1.0-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। वहीं, क्विड के 0.8-लीटर इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। मारुति एस-प्रेसो के शुरुआती दो वेरियंट्स, यानी एसटीडी और एलएक्सआई का माइलेज 21.4 किलोमीटर, जबकि टॉप वेरियंट्स वीएक्सआई और बीएक्स आईप्लस का माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई क्विड के 1.0-लीटर इंजन का माइलेज 23 किलोमीटर और 0.8-लीटर का माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
मारुति एस-प्रेसो का जलवा, रेनॉ क्विड को पछाड़ा