वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादातर चुप रहना पसंद करती हैं। लेकिन इश्क-मुश्क कहां छिपाए छुपता है। बीते कुछ वक्त पहले परिणीति चोपड़ा का नाम असिस्टेंड डायरेक्टर चरित देसाई के साथ जुड़ रहा था। अब परिणीति ने पहली बार खुलकर इस बारे में बात की है। इन दिनों अपनी फिल्म केसरी को प्रमोट करने में जुटी परिणीति चोपड़ा ने अपनी लव लाइफ को लेकर कहा कि जब कुछ बताने जैसा होगा वो खुद ही सामने आकर इसके बारे में बात करेंगी। उन्होंने कहा, इस वक्त मैं इस बारे में बात करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरी लव लाइफ डिस्कस करने के लिए फिलहाल ये सही वक्त है। जब सही वक्त आएगा तो मैं खुद ही इसके बारे में बात करुंगी। लोगों को लगता है कि मैं इसे छुपाने की कोशिश करती हूं लेकिन मामला ये नहीं है। हाल ही में परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से शादी की है। दोनों की शादी बड़े ही शानदार तरीके से की गई ऐसे में परिणीति चोपड़ा कब शादी करने जा रही हैं जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि वो अभी इसके लिए तैयार नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो शादी में यकीन रखती हैं तो उन्होंने कहा, हां जरूर मैं भी शादी करना चाहती हूं लेकिन मेरे प्यार ज्यादा जरूरी है। मैं शादी तब ही करूंगी जब मैं इसके लिए तैयार होंगी। शादी को किसी उम्र या वक्त में नहीं बांध सकते, बल्कि ये आपके दिमागी स्थिति पर डिपेंड करता है। अगर मैं दिमागी रूप से तैयार हूं तो मैं कल भी शादी कर सकती हूं और नहीं तो शायद अगले 5 साल भी मैं शादी न करूं। अब परिणीति शादी के लिए कब तैयार होती हैं इसके लिए तो उनके फैंस को फिलहाल इंतजार करना होगा थोड़ा। लेकिन अग वर्क फ्रंट की बात करें तो इसी महीने 21 मार्च को परिणीति की फिल्म केसरी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में उनकी झोली में साइना नेहवाल की बायोपिक भी आ गिरी है जिसे पहले श्रद्धा कपूर करने जा रही थी।