भगोड़े गोरखा नेताओं का नड्डा के साथ फोटो
-टीएमसी ने साधा भाजपा पर निशाना
दार्जिलिंग के भगोडे गोरखा नेता बिमल गुरुंग और रोशन गिरि के साथ सोशल मीडिया पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा का फोटो वायरल होने के बाद टीएमसी ने जमकर निशाना साधा है। वायरल फोटों में गोरखा नेता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी समारोह में उनके साथ खड़े दिख रहे हैं। बिमल गुरुंग और रोशन गिरि पर 140 के केस दर्ज है, और वे करीब दो साल से भी ज्यादा वक्त से फरार चल रहे हैं। फोटो में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के टॉप लीडर्स गुरुंग और गिरि दोनों नड्डा और उनके बेटे-बहू के साथ खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल में भारी विवाद पैदा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि जो लोग राज्य को तोड़कर अलग गोरखा लैंड बनाने की की मांग कर रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी, उन्हें भारतीय जनता पार्टी शरण दे रही थी। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की अगुवाई में दार्जिलिंग और उसके अन्य हिस्सों में साल 2017 में भारी प्रदर्शन के दौरान गुरुंग और गिरि के खिलाफ आईपीसी, सीआरपीसी, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में 126 मामलों में केस दर्ज है। इसके अलावा, गुरुंग का नाम एनआईए एक्ट के अंतर्गत 14 मामलों में भी है। रोशन गिरि ने इस फोटो की सत्यता की पुष्टि करते हुए कहा- हां, मैं शादी समारोह में शिरकत करने गया था। यहां बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थन से दार्जिंलिंग सीट जीती है। हालांकि, जीजेएम का एक धड़ा राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन कर रहा था।
रीजनल ईस्ट
भगोड़े गोरखा नेताओं का नड्डा के साथ फोटो -टीएमसी ने साधा भाजपा पर निशाना