YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

ब्रह्मास्त्र में ‎विलेन का रोल ‎निभाएंगी खूबसूरत मौनी - मौनी रॉय ने फिल्म की कहानी को लेकर बताई ये बड़ी बात

ब्रह्मास्त्र में ‎विलेन का रोल ‎निभाएंगी खूबसूरत मौनी  - मौनी रॉय ने  फिल्म की कहानी को लेकर बताई ये बड़ी बात

‎फिल्मों में बतौर लीड एक्टेस के तौर पर ‎फिल्मी क‎रियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय को जब ब्रह्मास्त्र फिल्म में विलेन की भूमिका के लिए चुना गया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। इस ‎फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। अक्षय कुमार की गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली  मौनी का कहना है कि वह अलग-अलग भूमिकाएं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा ब्रह्मास्त्र में मैं मुख्य विलेन हूं। इस रोल को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे अलग-अलग भूमिकाएं करना अच्छा लगता है और यह मेरे लिए चुनौती भी है। हांला‎कि शुरू में मैं यह जानकर हैरान रह गई कि वे (निर्माता निर्देशक) चाहते हैं कि मैं फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाऊं।
मौनी ने बताया निर्देशक अयान मुखर्जी ने नागिन सी‎रियल देखा और उन्हें लगा कि मैं खलनायिका की भूमिका निभा सकती हूं। इसलिए आप यह कभी नहीं जान सकते कि किसको क्या पसंद आएगा। अभिनेता के तौर पर आपको प्रयोगों और  विविध भूमिकाओं के लिए तैयार रहना चाहिए वरना न तो आप सीख पाएंगे और न ही विकसित हो पाएंगे। इस ‎फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं। मौनी का कहना है कि इस फिल्म की टीम के साथ काम करना उनके लिए बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की मेरी इच्छा पूरी हुई। रणबीर और आलिया बहुत ही प्यारे हैं। ये सभी इतने बड़े सितारे हैं कि इनके साथ काम करने के बारे में सोच कर ही डर लगता है। मौनी ने कहा हालांकि सभी का स्वभाव बहुत ही अच्छा है और मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। सफल और प्रतिभावान होने के बावजूद इन लोगों में जरा भी अहंकार नहीं है। ये सभी विनम्र हैं और बाहरी व्यक्ति आसानी से इन लोगों के साथ घुलमिल जाता है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म ब्रह्मास्त्र’ को 20 दिसंबर को रिलीज  ‎किया जाएगा। इसके अलावा मौनी जॉन, अब्राहम के साथ ‘रॉ : रोमियो अकबर वाल्टर में भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होगी।

Related Posts