YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना: दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4, बुलाई गई बैठक

कोरोना: दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4, बुलाई गई बैठक

कोरोना: दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4, बुलाई गई बैठक
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। लोगों से लेकर सरकार तक, सब इसे लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक की। इससे पहले सोमवार सुबह ही गुरुग्राम स्थित पेटीएम कंपनी के कर्मचारी में कोरोना वायरस मिलने के बाद अब उनकी पत्नी की अंतिम जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला फिलहाल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। वह पिछले महीने ही इटली से वापस आई थीं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 3 दिन पहले महिला के पति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उनके पूरे परिवार को पृथक कर दिया गया था। इसके बाद ही उनकी पत्नी में भी लक्षण देखने को मिले थे, जिसके चलते उनका सैंपल एम्स में जांच के लिए भेजा गया था। एम्स की रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया था। रिपोर्ट के आधार पर महिला के सैंपल को दोबारा जांच के लिए पुणे स्थित आईसीएमआर की लैब में भेजा था। महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि के साथ ही दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनसे पहले मयूर विहार निवासी 45 वर्षीय मरीज के अलावा 25 वर्षीय उत्तर नगर और जनकपुरी निवासी पेटीएम कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके थे।

Related Posts