
दिल्ली हिंसा: आतंकी दंपती के बाद पीएफआई सदस्य दानिश अली गिरफ्तार
दिल्ली के जामिया नगर इलाके से आईएस आतंकी संगठन से जुड़े दंपती को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दानिश अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। दानिश अली को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सदस्य बताया जा रहा है। उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए षड्यंत्र रचने के आरोप में सोमवार को 33 वर्षीय 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने की है। कथित कट्टरपंथी संगठन पीएफआई पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप लगे हैं।