प्रतिभा संपन्न नवोदित युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट की स्टार अभिनेता सलामान खान के साथ करने की इच्छा जल्द पूरी होने जा रही है। सलमान खान फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं ये खबरें तो पिछले कई दिनों से हैं लेकिन इस फिल्म में उनके साथ हीरोइन कौन होंगी, इस पर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। अब इस फिल्म की स्टारकास्ट और नाम दोनों ही फाइनल हो गई हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य किरदार में आलिया भट्ट नजर आएंगी। फिल्म का नाम 'इंशाहअल्लाह' होगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में सलमान खान के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण को कंसिडर किया जा रहा है। लेकिन इस अनाउंसमेंट ने अब उन सब खबरों पर रोक लगा दी है। बता दें कि 19 साल पहले सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था। इस फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय और अजय देवन लीड रोल में थे। इसके बाद सलमान और भंसाली का इतना लंबा ब्रेक सभी को काफी खल रहा था। इसके बाद दोनों के बीच हमेशा तनाव की खबरें आती रहीं। फिर दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया था। लेकिन पिछले दिनों सलमान ने यह बात स्वीकारी थी कि वह भंसाली के साथ फिल्म करने जा रहे हैं और वह चाहते हैं कि भंसाली उन्हें जल्दी स्क्रिप्ट सौंपे और आखिरकार अब दोनों ने अपनी अगली फिल्म फाइनलाइज कर ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है। हालांकि फिल्म इस साल नहीं अगले 2020 में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी और उसके प्लॉट से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। लेकिन फैंस इस जोड़ी के काम को देखने के लिए यकीनन काफी एक्साइटेड हैं।