YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अजमेर शरीफ दरगाह में दिखी होली की धूम, जमकर उड़ा गुलाल

अजमेर शरीफ दरगाह में दिखी होली की धूम, जमकर उड़ा गुलाल

अजमेर शरीफ दरगाह में दिखी होली की धूम, जमकर उड़ा गुलाल
 रंगों के त्यौहार होली की धूम हर जगह दिखाई देने लगी है। मंगलवार को पूरे देश में रंग खेला जाना है, इसके पहले सोमवार को छोटी होली के मौके पर देश के कई हिस्सों में होली मनाई गई। अजमेर में मौजूद दरगाह में सोमवार को होली मनाई गई, इस दौरान श्रद्धालुओं ने यहां जमकर होली खेली। अजमेर शरीफ में इस वक्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 808वां उर्स मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश और दुनिया के कई हिस्सों से लोग यहां हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सोमवार को यहां होली खेली गई, इस दौरान रंग, फूल को जमकर उड़ाया गया। अजमेर शरीफ के सलमान चिश्ती की ओर से सोशल मीडिया पर होली की तस्वीर साझा की गई हैं। 
बता दें कि अजमेर शरीफ के अलावा दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की दरगाह पर भी हर साल होली का त्यौहार मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उर्स के लिए पहले ही अपनी ओर से चादर अजमेर में भिजवा दी थी। देश के कई धार्मिक स्थलों पर मंगलवार को रंग खेला गया। मथुरा-वृंदावन में भी श्रद्धालुओं की तरफ से होली खेली गई। वृंदावन के मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु विदेश से भी आए हुए हैं। यहां की होली दुनियाभर में मशहूर है। हालांकि, मंदिर की ओर से विदेशी श्रद्धालुओं से अपील की गई थी कि वे इस बार मंदिर के दर्शन के लिए ना आएं और अगर आएं तो पहले ही इजाजत लें। कोरोना वायरस की वजह से इस बार होली को लेकर एहतियात बरती जा रही है। 

Related Posts