YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

साजिद खान ने मेरे साथ कभी गलत हरकरत नहीं की : तमन्ना भाटिया

साजिद खान ने मेरे साथ कभी गलत हरकरत नहीं की : तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड के फेमस फिल्मकार साजिद खान को लेकर पिछले साल कई महिलाओं ने यौन शोषण के कई गंभीर आरोप लगाए थे। मीटू मूवमेंट के तहत साजिद पर लगे इन आरोपों का कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी समर्थन किया था तो कुछ ने अपने कुछ ऐसे ही अनुभवों का जिक्र किया था। अब इतने समय बाद साजिद खान के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने साजिद पर लगे आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि साजिद ने उनके साथ कभी कोई गलत हरकत नहीं की।
तमन्ना ने कहा, मेरे लिए हमेशा से स्क्रिप्ट और फिल्म किस प्रकार की है। हमेशा से यही जरुरी रहा है। जब मैंने साजिद के साथ काम किया था, हालांकि हमारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं चल पाईं लेकिन उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कभी भी मेरे साथ बुरा बर्ताव नहीं किया। जब तमन्ना से साजिद को लेकर दिए गए विद्या बालन के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सबके अलग-अलग विचार हो सकते हैं। तमन्ना ने कहा, हर एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ अलग अनुभव होता है। हर किसी की अलग राय और अनुभव  हो सकते हैं। अगर विद्या के साथ कुछ ऐसा हुआ है तो उनका इस प्रकार से व्यवहार करना ‎बिल्कुल सही है। बता दें कि साजिद खान पर एक जर्नलिस्ट और दो एक्ट्रेससे ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उनके द्वारा बताई गई घटनाएं बेहद परेशान कर देने वाली थी। उन महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर विद्या बालन, बिपाशा बसु और लारा दत्ता जैसी एक्ट्रेसेस ने सहमति जताई थी। मीटू मूवमेंट के तहत साजिद खान पर लगे यौन शोषण के आरोपों के कारण उन्हें फिल्म हाउसफुल 4 को छोड़ना पड़ा था।

Related Posts