YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 ह्यूंदै एलीट आई20 का अपडेट मॉडल जल्द लांच 

 ह्यूंदै एलीट आई20 का अपडेट मॉडल जल्द लांच 

 ह्यूंदै एलीट आई20 का अपडेट मॉडल जल्द लांच 
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के लिए एलीट आई20 सबसे सफल कारों में से एक रही है। कार का मौजूदा जनरेशन साल 2014 से सेल के लिए उपलब्ध है। अब कार को अपडेट मिलने वाला है। यूरोपियन मार्केट में ग्लोबल लांच के बाद यह कार भारत में दस्तक देगी। इस कार को अब नए 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल ग्रैंड आई10 निओस में किया गया था। नया इंजन इस कार में 100 पीएस पावर और 172एनएम टॉर्क जनरेट करेगी। कार में 5 स्पीड मैनु्अल ट्रांसमिशन दिया गया है।कंपनी ने एलीट आई20 में नए फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही इसके लाइनअप में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा अपडेट की गई एलीट आई20 के बेस वेरियंट्स की कीमत में 6,000 रुपये से 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी भी हुई है। आई20 के बेस वेरियंट एरा में अब रियर पार्किंग सेंसर और एसी के लिए ईको-कोटिंग तकनीक स्टैंडर्ड मिलेगी। वहीं, अगले वेरियंट मैग्ना एग्जिक्युटिव का नाम बदलकर अब मैग्ना प्लस कर दिया गया है। मैग्ना प्लस वेरियंट मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा, जबकि पेट्रोल मॉडल मैग्ना एग्जिक्युटिव में मैन्युअल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता था। मैग्ना एग्जिक्युटिव की तुलना में मैग्ना प्लस वेरियंट में ऑडियो सिस्टम के लिए ब्लूटूथ और वॉयस रिकग्निशन, स्टीयरिंग मांउटेड कंट्रोल्स, की-लेस एंट्री और फ्रंट में डीआरएल के साथ फॉग लैम्प की सुविधा जोड़ दी गई है। 

Related Posts