होंडा ला रही डब्ल्यूआरवी का फेसलिफ्ट मॉडल
होंडा भारतीय बाजार में अपनी क्रॉसओवर एसयूवी डब्ल्यूआरवी का फेसलिफ्ट मॉडल ला रहा है। कंपनी ने नई होंडा डब्ल्यूआरवी की बुकिंग शुरू कर दी है। 21 हजार रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने कहा है कि नई डब्ल्यूआरवी इस माह के अंत तक बाजार में उतारी जाएगी। हालांकि,लांच की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। होंडा डब्ल्यूआरवी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिलेगा, जिनमें नई ग्रिल, रिवाइल्ड बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग शामिल हैं। होंडा ने कहा है कि इस क्रॉसओवर एसयूवी का नया मॉडल एलईडी पैकेज के साथ आएगा, जिसमें इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ अडवांस्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए एलईडी फॉग लैम्प और नए एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प होगा। कार के अंदर हल्के बदलाव किए जाने की उम्मीद है। डब्ल्यूआरवी फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी का पावर और 110एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 99बीएचपी का पावर और 200 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
होंडा ला रही डब्ल्यूआरवी का फेसलिफ्ट मॉडल