YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी रीजनल

गुजरात में बनेगी उड़ने वाली कार, डच कंपनी से हुआ सौदा

गुजरात में बनेगी उड़ने वाली कार, डच कंपनी से हुआ सौदा

गुजरात में बनेगी उड़ने वाली कार, डच कंपनी से हुआ सौदा
भारत में उड़ने वाली कार का सपना जल्द पूरा होने वाला है। इसके ‎लिए नीदरलैंड (डच) की कंपनी पाल-वी (पर्सनल एयर लैंड व्हीकल) अगले साल तक भारत में उड़ने वाली कार बनाने लगेगी। इसके लिए कंपनी गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुता‎बिक पाल-वी के वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले और राज्य के प्रधान सचिव एमके दास के बीच एक एमओयू भी साइन हो चुके हैं। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्य सरकार पाल-वी को प्लांट सेटअप करने के लिए मंजूरी मिलने में मदद कर रही है। डच कंपनी के बयान के मुताबिक उडते वक्‍त दो इंजन काम करने से इस कार की स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की होगी। एक बार टैंक फुल करने के बाद यह कार 500 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। छोटे एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल में आने वाले रोटेक्‍स इं‍जन इस कार में लगे होंगे। कंपनी को अभी से 110 फ्लाइंग कार के ऑर्डर भी मिल चुके हैं, जिन्हें भारत में ‎निर्यात किया जाएगा। गौरतलब है ‎कि विश्व की पहली चलने और उड़ने वाली कार फ्लोरिडा में लॉन्च हो चुकी है। इसका नाम पाल-वी ही रखा गया है।

Related Posts