YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली में कोरोना संक्रमित चौथा मरीज सामने आया

दिल्ली में कोरोना संक्रमित चौथा मरीज सामने आया

दिल्ली में कोरोना संक्रमित चौथा मरीज सामने आया
 दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई। दिल्ली की एक महिला को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जो पहले से संक्रमित पेटीएम कर्मी के संपर्क में आई थी। इस तरह दिल्ली के कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या चार हो गई है वहीं दिल्ली-एनसीआर के कुल छह मरीज हो गए है। कोरोना से संक्रमित ये सभी मरीज सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं। सफदरजंग में रविवार को 12 संक्रमित मरीज भर्ती थे लेकिन सोमवार को दो और संदिग्धों की रिपोर्ट आने पर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई। सोमवार को अस्पताल में भर्ती मेरठ के एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हो गई। यह इटली से आए दिल्ली के संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके यहां कुल 25 मरीज कोरोना के लिए बने आईसोलेशन वार्ड में हैं। इनमें से 14 में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। वहीं पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं छह अन्य संदिग्धों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सोमवार को छह संदिग्धों को अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है।
- दिल्ली-एनसीआर के 6 मरीज 
दिल्ली-एनसीआर के 6 लोगों में अभी तक कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरुग्राम के पेटीएम कर्मी के संपर्क में आने वाली महिला में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया है। यह परिवार पश्चिमी दिल्ली में रहता है। दिल्ली के चार मरीजों में इटली से आए मयूर विहार निवासी एक युवक, गुरुग्राम में काम करने वाले पेटीएम कर्मी और उनकी पत्नी शामिल हैं। मलेशिया की यात्रा कर लौटा पश्चिमी दिल्ली का निवासी भी संक्रमितों में शामिल हैं। एनसीआर के मरीजों में इटली के नागरिकों की बस ले जाने वाले नोएड़ा के ड्राइवर और गाजियाबाद के एक मरीज में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Related Posts