YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

6 पारियों में 37 छक्के लगाने वाले युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार को टीम में नहीं मिली जगह 

6 पारियों में 37 छक्के लगाने वाले युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार को टीम में नहीं मिली जगह 

6 पारियों में 37 छक्के लगाने वाले युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार को टीम में नहीं मिली जगह 
हरभजन ने फिर जाहिर की हैरानी, रोहित ने की थी तारीफ 
जिस टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या ने छक्के-चौकों की बारिश कर टीम इंडिया में वापसी की, उसी टूर्नामेंट में एक और बल्लेबाज ने कोहराम मचाया। इस बल्लेबाज ने पंड्या से ज्यादा रन बनाए,बल्लेबाज ने 6 पारियों में 37 छक्के लगाए। बावजूद इसके इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। बात हो रही है सूर्यकुमार यादव की, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। जिसमें हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की वापसी हुई। लेकिन इस स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव का नाम नदारद था। मुंबई के सूर्यकुमार ने रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर सभी टूर्नामेंट में रन बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप में भी सूर्यकुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।
सूर्यकुमार ने डीवाई पाटिल टी20 कप में खेली 6 पारियों में 3 शतक लगाए, उन्होंने 80 से ज्यादा के औसत से 441 रन बना दिये। एक मुकाबले में तो सूर्यकुमार ने महज 63 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 14 छक्के जमाए लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स की नजर सूर्यकुमार यादव पर नहीं पड़ी। बता दें हरभजन ने कई बार सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिलने पर निराशा जताई है। हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए में ना चुनने पर हैरानी जताई थी और ट्वीट कर लिखा था, आखिर उसने गलत क्या किया है?हाल ही में खुद सूर्यकुमार ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मैसेज कर कहा था कि वहां इसतरह रन बनाते रहें जल्द उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि अबतक ऐसा हुआ नहीं, जाने कब सूर्यकुमार का नंबर आएगा? 

Related Posts