YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

स्वस्थ लोगों को मास्क की जरूरत नहीं : सीएम केजरीवाल

स्वस्थ लोगों को मास्क की जरूरत नहीं : सीएम केजरीवाल

स्वस्थ लोगों को मास्क की जरूरत नहीं : सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी स्वस्थ्य लोग हैं, उन्हें मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। सभी लोग से अपील है कि मास्क को लेकर अफरा-तफरी न मचाएं। जो लोग प्रभावित हैं या जो लोग ऐसे लोगों के संपर्क में आए हैं, उन्हें ही मास्क पहनने की जरूरत है। सेनेटाइजर के अलावा साबुन से हाथ धो लेना भी पर्याप्त है। सीएम केजरीवाल ने यह बात सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के चार मामलों के मद्देनजर संयुक्त बैठक के बाद कही। बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही इस मुद्दे पर काफी सामंजस्य स्थापित करके काम कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं दिल्ली में हुए दंगे और कोरोना वायरस के चलते इस बार होली नहीं खेलूंगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि होली के दौरान ज्यादा भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। मेट्रो, बसों और अस्पतालों को रोजाना कीटाणुरहित किया जा रहा है।

Related Posts