YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एकदिवसीय पर बारिश का साया

 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एकदिवसीय पर बारिश का साया

 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एकदिवसीय पर बारिश का साया 
यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके लिए दोनो टीमें यहां पहुंच गयी हैं। वहीं अगर मौसम की बात करें तो यह मैच होना संभव नजर नहीं आ रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 1.30 बजे शुरू होना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान बारिश की संभावनाएं हैं। ऐसे में मैच शुरू होने पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। इस मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खराब दौरे से उबरकर वापसी का प्रयास करेगी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी न्यूजीलैंड दौरे में खराब थी जिससे टीम को कीवी दौरे में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे भी वह उबरना चाहेगी। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी जरुर बेहतर हुई है। 
दोनो टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ी इस प्रकार हैं। 
भारत विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव। 
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, जामनमैन मालन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्जे, केशव महाराज। 

Related Posts