नई भाषा सीखने में मददगार वीडियों गेम
एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि वीडियों गेम खेलने से नई भाषा आसानी से सीखी जा सकती है। स्पेन की सेंट लुईस यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर सिमोन ब्रेग्नी ने 1975 में 12 वर्ष की उम्र में वीडियो गेम खेलना शुरू किया। 1980 में उन्होंने महसूस किया कि वह बहुत तेजी से अग्रेंजी भाषा सीख रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 1997 में लैंग्वेज लैब की शुरुआत की। जिसमें उन्होंने छात्रों को नई भाषा सिखाने के लिए पाठ्यक्रम में वीडियो गेम को भी शामिल किया। यह एक तरह का नया प्रयोग था। इसके चलते 2009 में नई पीढ़ी के ऐनिमेटेड इंटरएक्टिव एडवेंचर गेम की सामने आए। इस प्रयोग से छात्रों की नई भाषा सीखने की क्षमता में चमत्कारिक परिवर्तन देखा गया। इस पर ब्रेग्नी ने कहा कि "मेरा दृढ़ विश्वास है कि सीखना मजेदार होना चाहिए। तथ्य यह है कि हंसी-मजाक को गंभीरता से दूर नहीं करना चाहिए बल्कि यह सीखने का बहुत ही कारगर तरीका है।" ब्रेग्नी अपने छात्रों को इटैलियन भाषा सिखाने के लिए फाइनल फैंटसी, हेवी रेन एंड राइज ऑफ टॉम रेडर, ट्रिवियल पर्सूट इत्यादि वीडियो गेम्स का सहारा लेते हैं।
आरोग्य
नई भाषा सीखने में मददगार वीडियों गेम