YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 डु प्लेसिस के अनुभवों से टीम को लाभ मिलेगा : बाउचर

 डु प्लेसिस के अनुभवों से टीम को लाभ मिलेगा : बाउचर

 डु प्लेसिस के अनुभवों से टीम को लाभ मिलेगा : बाउचर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरु होने वाली एकदिवसीय सीरीज में अनुभवी फॉफ डु प्लेसिस के रहने से टीम को लाभ होगा। बाउचर ने कहा कि हमारी टीम में अधिकतर खिलाड़ी युवा और अनुभवहीन हैं पर बाउचर के रहने से उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा। भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम को 12 मार्च से भारत दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होगा। डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पिछला एकदिवसीय मैच 2019 के विश्व कप में खेला था। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के दौरान भी उन्हें आराम दिया गया था। डु प्लेसिस ने इस दौरान कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था और क्विंटन डी कॉक को उनकी जगह नया कप्तान बनाया गया है। बाउचर ने कहा कि उनके टीम में होने से काफी फायदा होगा क्योंकि वह काफी अनुभवी हैं। उन्होंने भारतीय हालातों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह भारतीय हालातों को समझते हैं। डु प्लेसिस ने दिसंबर 2012 के बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 112 मैच खेले हैं। उन्हें और रासी वान डे डुसेन की एकदिवसीय सीरीज के लिए वापसी हुई है। कोच ने कहा कि डु प्लेसिस का अनुभव भारत में टीम के काम आएगा। उन्होंने कहा कि जब आप भारत जैसी शीर्ष स्तर की टीम का सामना करते हैं तो आपको टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना होता है। मुझे लगाता है फाफ डु प्लेसिस एकदिवसीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। आखिरी बार जब वह खेले थे, तब उन्होंने शतक लगाया था।

Related Posts