भारतीय बाजार में नई एसयूवी हेक्टर प्लस लांच करने वाली
एमजी हेक्टर भारतीय बाजार में नई एसयूवी हेक्टर प्लस लांच करने वाली है। यह कंपनी की 5-सीटर एसयूवी हेक्टर का बड़ा वर्जन (6 और 7 सीटर) है। एमजी ने हेक्टर प्लस के 6 सीटर वर्जन को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। हेक्टर प्लस की लंबाई 5-सीटर हेक्टर एसयूवी से 40एमएम ज्यादा है। खास बात यह है कि इसकी चौड़ाई, ऊंचाई, वीलबेस और ग्राउंड क्लियरेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हेक्टर प्लस की बढ़ी लंबाई ने इसमें तीसरी लाइन की सीट देने में मदद की है। इसके 6 सीटर वर्जन में दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीटस मिलेंगी। तीसरी लाइन की सीट पर बैठने के लिए इन दोनों सीटों को झुकाया जा सकेगा। वहीं, 7 सीटर वर्जन में दूसरी लाइन में 60:40 स्प्लिट बेंच सीट होगी। इसका मतलब इसमें बैठने वालों के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। हेक्टर प्लस का प्लैटफॉर्म और काफी हद तक इसकी डिजाइन 5-सीटर हेक्टर से ली गई है। हालांकि, कंपनी ने इसे प्रीमियम दिखाने के लिए स्टाइलिंग में कुछ हल्के बदलाव किए हैं। इसके फ्रंट में ब्लैक ग्रिल दी गई है। 5-सीटर हेक्टर में ग्रिल चारों ओर क्रोम है, जबकि इसमें यह क्रोम एलिमेंट नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिवाइज्ड बंपर, नए ट्राईऐंग्युलर डिजाइन वाले हेडलैम्प व फॉग लैम्प और मोटे एलईडी डीआरएल हैं। रिवर्स लाइट और रिफ्लेक्टर की जगह में थोड़ा बदलाव हुआ है। हेक्टर प्लस के टेलगेट पर एलईडी लाइट बार भी दिया गया है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
भारतीय बाजार में नई एसयूवी हेक्टर प्लस लांच करने वाली