YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वार्नर की वापसी से सनराइजर्स के प्रशंसकों की उम्मीदें बढ़ीं

वार्नर की वापसी से सनराइजर्स के प्रशंसकों की उम्मीदें बढ़ीं

केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद इस बार खिताब जीत पाती है या नहीं यह देखना होगा। पिछले साल सनराइजर्स उपविजेता रही थी। इस बार टीम में बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वापसी कर रहे हैं और इससे भी प्रशंसकों की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। विजेता सनराइजर्स की गेंदबाजी उसकी ताकत मानी जाती है। पिछले सत्र में सनराइजर्स की गेंदबाजी कमाल की रही और इसी के चलते वह छोटे लक्ष्य का बचाव भी करने में सफल रही थी। टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, स्पिनर राशिद खान जैसे दिग्गज मौजूद हैं जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। इसके अलावा बिली स्टेनलेक, मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाज भी अवसर मिलने पर अपने को साबित कर सकते हैं। सिद्धार्थ कौल और शाहबाज नदीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। वहीं टीम के पास शाकिब अल हसन जैसा ऑलराउंडर हैं। 
वॉर्नर के आने से बल्लेबाजी क्रम बेहतर हुआ है। मनीष पांडे पर भी बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी रहेगी जिनके नाम 118 मैचों में कुल 2499 रन दर्ज हैं। वह अब तक 1 शतक और 12 अर्धशतक लीग में लगा चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो और कप्तान केन विलियमसन भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हैदराबाद की कमजोरी उसका लोअर मिडिल ऑर्डर है। टॉप ऑर्डर में तो टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन जैसे-जैसे टीम के विकेट गिरते हैं तो निचले क्रम के बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाते। हैदराबाद टीम में शामिल कुछ नये खिलाड़ियों पर खास नजरें रहेंगी जिनमें विजय शंकर शामिल हैं। विश्व कप के लिए नंबर-4 पर किस बल्लेबाज को उतारा जाए, यह सवाल अभी तक बरकरार है और विजय शंकर भी उसी के दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में हुई सीरीज में शंकर ने अच्छा प्रदर्शन किया था।  

Related Posts