पवार का दावा, महाराष्ट्र में नहीं आएगी मध्यप्रदेश जैसी नौबत
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कमलनाथ सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन महाराष्ट्र में ऐसी कोई खतरनाक स्थिति नहीं है। राज्य में तीन दलों की महाविकास आघाड़ी सरकार के शिल्पकार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बुधवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सक्षम नेता हैं। जनता को भी उन पर विश्वास है। पवार ने बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। उसके बाद विधान भवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तुलना में महाराष्ट्र की स्थिति उत्तम है। मध्यप्रदेश सरकार को लेकर आशंका है, लेकिन यह देखना होगा कि कमलनाथ इसको लेकर क्या कदम उठाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा करनी चाहिए थी।
रीजनल वेस्ट
पवार का दावा, महाराष्ट्र में नहीं आएगी मध्यप्रदेश जैसी नौबत