प्रतिष्ठित ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी धर्मपत्नी भी कोरोना से पीड़ित
हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता और प्रतिष्ठित ऑस्कर विजेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। टॉम हैंक्स ऑस्ट्रेलिया में मशहूर अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ले पर बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा, ‘रीटा और मैं ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमें थकान महसूस हुई। कुछ बुखार और शरीर में दर्द भी लगा। हालांकि हमने इसका तनाव नहीं लिया। चैकअप कराया तो टेस्ट पॉजिटिव निकला। मेडिकल ऑफिसर प्रोटोकॉल के तहत ही काम कर रहे हैं। पब्लिक हेल्थ और सेफ्टी के लिए हमें निगरानी में रहना होगा।’ ट्वीट में हैंक्स में यह भी कहा कि इसे महज एक दिन का न मानें। हमें इसके लिए लगातार अपडेट होना पड़ेगा। खुद का ख्याल रखें।
मालूम हो कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी क्वांटास ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अपने ज्यादातर एयरबस ए380 विमानों की उड़ान बंद कर दी है क्वांटास और उसकी सस्ती विमानन सेवा जेट स्टार ने अगले छह महीनों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में लगभग 25 प्रतिशत की कटौती की है। उधर, इटली में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए पड़ोसी देश स्पेन ने उसके साथ सभी हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री और कंजरवेटिव सांसद नदीन डोरिस कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे देश के पहले सांसद हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें घर में ही निगरानी में रखा गया है। उनकी बारीकी से जांच की जा रही है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 382 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों को ट्रेस कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आए थे।
हॉलीवुड
प्रतिष्ठित ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी धर्मपत्नी भी कोरोना से पीड़ित