लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रत्याशियों के नामों को लेकर कवायद जारी है। भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके बाद से दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर गहमा-गहमी तेज हो गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को चुनाव समिति की बैठक के बाद दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों से तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम तय कर कुल 21 नाम राष्ट्रीय आलाकमान को भेज दिए गए हैं। चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की ओर से हर लोकसभा सीट के लिए मौजूदा सांसद के साथ-साथ दो-दो संभावित प्रत्याशियों के नाम भी दिए हैं। इनमें दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों समेत दिल्ली के महामंत्रियों के नाम भी संभावित प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं। चुनाव समिति की ओर से नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए दिल्ली की लोकसभा चुनाव प्रभारी निर्मला सीतारमण और सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया को तय कर दिया गया है। चुनाव समिति पहुंचे तमाम सदस्यों ने एकमत से आवाज उठाते हुए कहा कि पार्टी को किसी भी पैराशूट प्रत्याशी को चुनावी मैदान में नहीं उतारना चाहिए। ज्यादातर सदस्यों का कहना था कि अगर मौजूदा सांसद का टिकट काटा जाता है तो किसी स्थानीय नागरिक को ही टिकट दिया जाए।
आलाकामान को दिल्ली भाजपा ने 21 नाम भेजे हैं। पूर्वी दिल्ली: महेश गिरी (सांसद), ओपी शर्मा, कुलजीत चहल, चांदनी चौक: डॉ। हर्षवर्धन (सांसद), सुधांशु मित्तल, विजेंद्र गुप्ता, नई दिल्ली: मीनाक्षी लेखी (सांसद), श्याम जाजू, राजेश भाटिया, पश्चिमी दिल्ली: प्रवेश वर्मा (सांसद), पवन शर्मा, कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली: रमेश विधूड़ी (सांसद), रामबीर बिधूड़ी, ब्रह्मसिंह तंवर, उत्तर पूर्वी दिल्ली: मनोज तिवारी (सांसद), मोहन सिंह बिष्ट, सत्या शर्मा उत्तर पश्चिमी दिल्ली: डॉ। उदित राज (सांसद), डॉ। अनीता आर्य, दुष्यंत गौतम।
नेशन
दिल्ली की सीटों के़ लिए हलचल, भाजपा चुनाव समिति ने आलाकमान को भेजे 21 नाम, गंभीर शामिल नहीं