YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा इंडिया ओपन : बीएआई

तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा इंडिया ओपन : बीएआई

तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा इंडिया ओपन : बीएआई
 भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कहा है कि इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा। कोरोना के कारण इस ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट पर खतरा भी मंडरा रहा है। वहीं बीएआई और विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 24 से 29 मार्च तक होगा होगा। इस दौरान टूर्नामेंट के सुरक्षित आयोजन के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जाएंगे। आयोजकों ने कहा कि एहतियात के तौर पर स्टेडियम के अंदर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बीएआई के महासचिव अजय के. सिंघानिया ने कहा, ‘‘इंडिया ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में होगा पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने इस बार किसी दर्शक को आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती दिनों में प्रशंसक यूट्यूब पर मैच देख सकते हैं जबकि क्वार्टर फाइनल से हाटस्टार पर मैच दिखाए जाएंगे।’’बीडब्ल्यूएफ और बीएआई ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श जारी करने के बाद पिछले कुछ दिनों में बीएआई ने विशेषज्ञों से सलाह ली जिसके बाद टूर्नामेंट की मेजबानी का फैसला किया गया। 

Related Posts