YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 ओलंपिक क्वालीफायर से लौटे मुक्केबाजों को रहना होगा अलग

 ओलंपिक क्वालीफायर से लौटे मुक्केबाजों को रहना होगा अलग

 ओलंपिक क्वालीफायर से लौटे मुक्केबाजों को रहना होगा अलग
एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेकर जॉर्डन से लौटने वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ दिनों के लिए घर पर ही अलग रहने को कहा जाएगा। टीम के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी अनुमति मिल गई है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा कि 13 मुक्केबाज और इतनी ही संख्या में कोचिंग स्टाफ स्वदेश लौटेंगे। बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती ने कहा, ‘उन्हें कुछ दिनों के लिये अपने घरों या होस्टल में अलग रहने को कहा जायेगा हालांकि जोर्डन ओलंपिक संघ से उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधित मंजूरी मिल गई है।' मुक्केबाज 26 फरवरी तक इटली में ट्रेनिंग कर रहे थे जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। वे 27 फरवरी को असिसी से अम्मान पहुंचे और उन्हें अनिवार्य स्क्रीनिंग के बाद ही मुकाबलों में भाग लेने की मंजूरी मिली। जॉर्डन में अभी तक एक ही पाजीटिव मामला सामने आया है। साचेती ने कहा, ‘उन्हें स्वास्थ्य संबंधित प्रमाण पत्र मिल गए हैं। साथ ही हमें सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा। उनके यहां पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग की जायेगी और उन्हें कुछ दिन के लिए घर पर अलग रहने को कहा जाएगा। वहीं भारतीय टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि सभी मुक्केबाजा पूरी तरह ठीक हैं और किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। 

Related Posts