YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

एप्पल आईफोन एसई2 की लां‎चिंग टली

एप्पल आईफोन एसई2 की लां‎चिंग टली

एप्पल आईफोन एसई2 की लां‎चिंग टली 
 कोरोना वायरस कोविड-19 के ‎नियंत्रण का कोई संकेत नहीं  दिखने पर प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने अपने नए आईफोन मॉडल को बाजार में उतारने की योजना टाल दी है। जानकारी के मुता‎बिक कंपनी के इस फैसले से उसके आगामी मॉडल आईफोन एसई 2 अथवा आईफोन 9- के लांच में कम से कम एक पखवाड़े की देरी हो सकती है। आगामी हैंडसेट मॉडल के लांच में देरी होने से विश्व के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में नए सिरे से खुद को स्थापित करने संबंधी कंपनी की योजना प्रभावित हो सकती है। कंपनी ने इस नए मॉडल को भारत में सबसे सस्ते आईफोन के तौर पर लांच करने की योजना बनाई है जिसकी कीमत 40,000 रुपए से कम रखी गई है। भारतीय बाजार के लिए अपने पिछले दांव- 2016 में आईफोन एसई का लांच की तरह इस बार भी एप्पल ने आईफोन एसई 2 को प्रवेश स्तर के आईफोन के तौर पर उतारने की योजना बनाई है। इससे कंपनी को आकांक्षी खरीदारों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना संबंधी उथल-पुथल के कारण एप्पल की आपूर्ति श्रंखला प्रभावित हुई है। उसके सबसे बड़ी विनिर्माता फॉक्सकॉन चीन में कोविड-19 कोरोना वायरस संकट के कारण परिचालन के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में नए मॉडल के लांच में देरी होना तय था।

Related Posts