YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टूर्नामेंट स्थगितइंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित 

 टूर्नामेंट स्थगितइंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित 

इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित 
 कोरोना वायरस के कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 22 मार्च तक यहां के डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में होना था। यूरोपियन टूर ने एक बयान में कहा, "सभी पक्ष इस साल किसी समय टूर्नामेंट को फिर से आयोजित करने की संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं, पर अभी तक कोई तय योजना नहीं है।"यूरोपियन टूर के मुख्य कार्यकारी कीथ पेल्ले ने कहा, "इस समय भारत में टूर को लेकर हाल ही में जारी यात्रा प्रतिबंधों को हम पूरी तरह से समझते हैं और उसकी सराहना करते हैं। हीरो इंडियन ओपन में शामिल सभी लोगों को यह महसूस हुआ कि इस टूर्नामेंट को टालने का फैसला सही है।"इससे अलावा भी कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में कई खेल आयोजनों को रद्द कर दिया गया है, या फिर टाल दिया गया है। कई फुटबॉल मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोना वायरस के कारण फेड कप टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल और प्लेऑफ स्थगित कर दिया है। आईटीएफ के बोर्ड ने हंगरी सरकार द्वारा इंडोर खेलों को लेकर की गई घोषणा के बाद स्थानीय आयोजन समिति से चर्चा कर एहतियातन इसे स्थगित करने का फैसला किया। फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में किया जाना था जबकि इसके प्लेऑफ 17 से 18 अप्रैल तक विश्व के आठ स्थानों में खेले जाने थे। 

Related Posts