YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सौराष्ट्र ने पहली बार जीता रणजी खिताब 

सौराष्ट्र ने पहली बार जीता रणजी खिताब 

सौराष्ट्र ने पहली बार जीता रणजी खिताब 
कप्तान जयदेव उनादकट के शानदार प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने बंगाल को हराकर पहली बार रणजी ट्राफी खिताब जीता है। सौराष्ट्र ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की। रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन का खेल कोरोना के कारण खाली स्टेडियम में खेला गया।
मैच के अंतित दिन बंगाल को पहली पारी की बढ़त पर जीत हासिल करने के लिए 72 रनों की जरुरत थी और उसके पास चार विकेट थे पर ये बल्लेबाज रन नहीं बना पाये। सौराष्ट्र ने बंगाल को 381 रनों पर ही समेट दिया और जीत हासिल की। अनुष्तुप मजूमदार 58 और अर्णब बेदी 28 ने खेल शुरू किया पर सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव ने आखिरी दिन मजूमदार को जमने को कोई अवसर नहीं दिया। उन्होंने  मजूमदार को 63 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर बंगाल को करारा झटका दिया। इसी ओवर में जयदेव ने आकाशदीप को रनआउट कर बंगाल को कर और झटका दिया। इसके बाद डीए जडेजा ने मुकेश कुमार को केवल पांच रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इशान पोरेल और अर्णब ने टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया पर इस जोड़ी को सफलता नहीं मिली। 

Related Posts