YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 विशेष अभियान से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस करेगी जाम का सफाया

 विशेष अभियान से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस करेगी जाम का सफाया

 विशेष अभियान से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस करेगी जाम का सफाया
राजधानी दिल्ली में 18 ऐसे प्वाइंट हैं जहां छोटी-छोटी चूकों की वजह से आए दिन ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगता है। अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अगले 15 दिनों तक इन प्वाइंट की निगरानी कर जाम के कारणों का पता लगाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि इस अभियान के तहत कॉरिडोर पर अवैध पार्किंग पर कार्रवाई होगी। सड़क पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। विशेष अभियान में जो समस्या सामने आएगी उसके मुताबिक रोड इंजीनियरिंग में बदलाव, पुलिसकर्मियों की तैनाती और अन्य उपाय किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि 11 मार्च की सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच इस अभियान को लागू कर दिया है। इन प्वाइंट पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी, मोबाइल दस्ता, क्रेन की मौजूदगी रहती है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस और सिविक एजेंसियों की टीम भी शामिल होती हैं। पुलिस का कहना है कि 15 दिन के विशेष अभियान में इन कॉरिडोर पर अवैध पार्किंग और उसके कारणों का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट तैयार होगी। इसमें यात्रा का समय कम करने और जाम खत्म करने के उपाय होंगे। 11 मार्च को इन कॉरिडोर पर कुल 1767 चालान किए गए। इसमें सबसे अधिक अवैध पार्किंग के कुल 585 चालान, 92 वाहन जब्त किए गए और 1090 चालान अलग-अलग ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के हुए। चालान के लिए ई चालान मशीन व मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Related Posts