YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सभी क्लस्टर बसों में दैनिक पास नहीं हैं मान्य, यात्री परेशान

सभी क्लस्टर बसों में दैनिक पास नहीं हैं मान्य, यात्री परेशान

सभी क्लस्टर बसों में दैनिक पास नहीं हैं मान्य, यात्री परेशान
राजधानी दिल्ली में जहां डीटीसी की अपनी बसें कम हो रही हैं तो वहीं क्लस्टर बेड़े की बसों में पिछले एक साल में 800 नई बसें जोड़ी गई हैं। अब इनमें एसी लो फ्लोर बसों को भी शामिल किया है। हालांकि परिवहन विभाग इससे यात्रियों को मिलने वाली सुविधा बढ़ने का दावा कर रहा है लेकिन क्लस्टर की साधारण व एसी लो फ्लोर बसों में 50 रुपये के दैनिक पास पर सफर करने की अनुमति नहीं है। वहीं दैनिक पास डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों में मान्य है लेकिन क्लस्टर बसों में दैनिक पास को मान्यता न दिए जाने की वजह से दैनिक पास धारक सैकड़ों यात्री इन बसों में यात्रा करने से वंचित हैं। पिछले करीब 10 साल से डीटीसी के बेड़े में एक भी एसी बस को शामिल नहीं किया गया। फिलहाल डीटीसी के बेड़े में 36 सौ से ज्यादा बसें हैं जबकि क्लस्टर की राजधानी में करीब 21 सौ बसें हैं। दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डीआईएमटीएस) के एसोसिएशट वाइस प्रेजीडेंट (ट्रांसपोर्ट) सीके गोयल का कहना है कि डेली पास इन बसों में मान्य नहीं है, लेकिन मासिक पास धारक सभी बसों में यात्रा कर सकते हैं। वहीं विशेष परिवहन आयुक्त केके दहिया का कहना है कि क्लस्टर बसों में भी दैनिक पास को मान्य करने पर विचार किया जा रहा है।
- पास मान्य नहीं
हाल ही में क्लस्टर बसों के बेड़े में पहली बार 100 नई लो फ्लोर एसी (नीले रंग की) बसों को शामिल किया गया। इन बसों में दैनिक पास मान्य नहीं होने की वजह से यात्री परेशान हैं। उनकी शिकायत है कि अगर पास केवल डीटीसी बसों में ही मान्य है तो क्लस्टर बसों की संख्या क्यों बढ़ाई जा रही है।

Related Posts